ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ थे, बल्कि वे अच्छे हकीम भी थे और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनते थे, इसलिए वे अत्यन्त लोकप्रिय हुये।
ऐसे समझदार आदमी ने अपनी सवारी को चुना था, एक गधा। वे अपने गधे को प्यार भी खूब करते थे और गधा भी इतना समझदार था कि मुल्ला के हर इशारे को भाँप लेता था। सभी लोग उस गधे की प्रशंसा के पुल बाँधते रहते थे।
हास्य विनोद तथा मनोरंजन से भरपूर
मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले
अनुक्रम
|